Wednesday, December 23, 2015

Pod borer attack in Chickpea during January –February 2016

Present status
The first pod borer appears in in timely sown chickpea was first week of December ( 4-7th)  but there number has not been increased so far( upto 22nd Decemebr). But in delayed sowing it has observed after 15th December, 2015. This year this crop was generally sown late due to low moisture and high air/soil temperature. The area of this crop in Bundelkhand region was drastically reduced during this season 2015-16. The minimum temperature has gone down upto 6-7 degree Celsius. This may limit their number. The air humidity has increased but the cloudless sky has been not observed continuous for more than 4 days.
Forecast for January
The minimum temperature could be below normal and in many cases it will be below 8 degree Celsius. There may be changes of fogging condition in Bundelkhand and these conditions may pose more stress in completing their life.
Ultimately at the end of the January there may be chance of very low night temperature below 3-4 degree C , thus the growth of pod borer in the chickpea could be very low in this month.

Forecast for February

The number may be higher in this month as compared to last (January) month but still lower and not posed any economical damage to the Chickpea crop. The lowest temperature around (1-2 degree C) before 15th February again makes a break in pod borer number. After 15th February, there may be slight increase in pod borer activity in chickpea crop. Hence, farmers are advised to keep watch in their chickpea crop after 15th February.

Friday, October 30, 2015

Possibility of next rainfall in November boost the chickpea and wheat showing in Bundelkhand zone

The light rainfall was received in Tikamgarh, Chhatarpur, Lalitpur districts of Bundelkhand along with hail. The high wind along with overcast sky and rainfall decreased the maximum temperature by 5-6 °C(degree Celsius). Today minimum temperature is 13.7 °C and dense fog was observed in some area. The average temperature is 18.2°C .
Though the temperature conditions and calendar dates are congenial for rabi sowing but, soil moisture is very low and hence farmers are waiting for another spell of rainfall.

Possibility of next spell of rainfall in November,2015, if occurred  will start sowing of main rabi crops of chickpea and wheat. 

Monday, October 26, 2015

Rabi sowing in Bundelkhand area and possibility of rainfall

The high day time temperature will be around normal. The rabi sowing will be started from 1 week of October 2015. Rabi sowing of crops like chickpea, Mustard and Pea has already delayed by 15 days. Hence, farmers keep watch on weather forecast and take a quick decision for sowing of these rabi crops.
There is a change of light rain during this week (26 Oct- 1 Nov, 2015). This will help farmers in their field management for sowing purpose.  


Next rainfall may be during November 2015, due to which farmers completed their sowing operation at the end of November 2015.

Tuesday, September 8, 2015

Rainfall and rabi sowing in Bundelkhand Region

Rainfall will be expected between 25th September to 10 October,2015. Framers may be benefited and take their crop sowing in time.

Please watch the cloud and next weather forecast for exact date. 

Sunday, September 6, 2015

मध्य भारत में हो सकता है जल्दी ठंड़ का आगमन

इस बर्ष अगस्त माह में तापमान ज्यादा रहने से कास में फुल लगभग 1 सप्ताह से भी पहले आ गए । अगस्त के अंतिम सप्ताह में ही कास में फुल आने से शायद जल्दी जाड़े की शुरुवात हो सकती है। लेकिन जाड़े की जल्द शुरुवात का मतलब है रात के तापमान में जल्द गिरावट की शुरुवात हो सकती है।
किसानों के लिए जल्द जाड़े की शुरुवात के लाभ तभी हो सकते है जब सितम्बर के अंतिम या अक्टुबर के शुरुवात में बारिश हो जाय ।

क़रते रहे जल्द रात के तापमान में गिरावट का इंतजार क्योकि तुलसिदास भी कह गये है कि  फूले कास शरद रितु आई

Friday, August 14, 2015

Soybean yield may be affected in Bundelkand region of M.P.

The farmers of Bundelkhand region was generally sown soybean around 1-2nd week of July, 2015. Now the soybean crop is in flowering stage or will going to inter inR1 (first flower stage) stage during this week (17-23th August, 2015). Crop establishment was fair and till now the crop growth is good. Means the crop has undergone very little environmental stress and successfully entering into reproductive stage. May be stress will be started from now.
The high air temperature is around 32-33°C, but leaf/canopy temperature of Soybean may be higher than the air temperature.
The region received less rainfall (35 % less from Normal rainfall) from their normal value upto 15th August, 2015.
If the rest of the August month received less rainfall than seed number /meter square will be less and seed size will be also affected by low soil moisture, high evapotranspiration rate  and high air temperature( above 34°C).
There is white fly , green semi looper, Griddle B  attack on soybean crop. The cultivar JS 335 has been affected by YMV and more or less the cultivar JS 95-60. If warm temperature prevails further for next one-two weeks, substantial yield loss may occur, which may range from 20-40 % for rainfed conditions. The lower CGR rate, lower N fixation rate, and lower seed number and seed size may play the critical role.

Could foliar liquid nitrogen spray and weekly irrigation may help?  Suggestions invited from agricultural scientists.

Tuesday, August 11, 2015

अगस्त माह के शुरुवात में हो रहे ओस व कुहरा की घट्ना कहीं खुसे का संकेत तो नहीं बता रहे है

टीकमगढ़ में 6,7 व 10 अगस्त को ओस व कुहरा (कम) रहा। इतनी जल्दी ओस व कुहरे का आगमन शायद पहली बार देखा जा रहा है। पिछले 3 दिनों से उमश ने बुरा हाल कर दिया है। खण्ड़ बर्षा ने  किसानों के उमीद पर पानी फेर दिया है ऐसे हालात  किसी को भी गड़बड़ झाला  में डाल सकते है।
इस साल के मांसून से ज्यादा वर्षा बुन्देलखण्ड में शायद नहीं होगी । सुखे के संकेत लग रहा है , सोयाबीन के उत्पादन में कमी की उमीद प्रबल हो रहे है।
मुंग ,उर्द भी बीमारे से ग्रस्त है  अब तिल पर ही भरोसा है।

Friday, August 7, 2015

Rainfall and Black insect activity in Bundelkahnd region

The normal rainfall of 1st June to 8th August is 471mm and the Tikamgarh district received only 63 percent of normal rainfall so far. Hence rainfall during August will be very crucial for crop production.
The district normal rainfall during august is 343 mm and during august, till now the district received 10 percent of normal rainfall of august month. If the rainfall in august is also below 30-40 percent of the normal than Soybean productivity will be severally affected.
The black insect with bad smell have finally arrived on 5th August, 2015 and continued their activity in absence of heavy rain and continuous cloudy conditions. Their appearance normally coincides with flowering of soybean. This is also flowering started in soybean sown on 30 June- 3 July.

Generally the large number of insects appears in less rainfall year and vice-versa. 

Sunday, August 2, 2015

YMV infection in Soybean started in Bundelkhand

The disease YMV infected Soybean in Tikamgarh during last week of July,2015. The YMV first infected a weed and than the soybean crop. The cultivar JS 335 is infected first, though the infection is very low, but due to high night temperature (above normal) and dry period is suitable for its further growth on other healthy plants.

The rainfall activity during last week of July was almost very low ,only scatter rainfall at few place, this may be the reason for its growth.

May be some rain in next two-three days which will checked its growth.

Moreover, farmers have to only keep watch on the disease growth.  

Wednesday, July 29, 2015

Heavy rainfall may be control the spreading of MYMV in Bundelkhand region

There are incidence of Yellow Mosaic Virus in Black gram in many parts of the region. The high temperature (above normal) and humidity will helpful for its spreading/multiplication on new plant leaf/area/plant.

But there is possibility of heavy rain during first week of August in Bundelkahnd ,which will check its  spreading/multiplication on new plant leaf/area/plant.

Weather based MYMV forewarning model
When minimum temperature  is above normal and white fly population is around 15 or more/plant and weekly rainfall is 50mm/week or below during 34-37th SMW  , than YMV outbreak is possible.
Henace, control white fly and its multiplication.

Wednesday, July 22, 2015

इस खरीफ में हो सकता है उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप

बुन्देखण्ड़ में इस खरीफ(2015) में बोये गये उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप
हो सकता है। वातावरण में ज्यादा तापमान व नमी हो सकता है इसका एक कारण। आनेबाले माह में 
अगस्त मे भी यदि वातावरण में तापमान व नमी ज्याद रही तो इसका प्रभाव व्यापक स्तर पर हो सकता है। इसका प्रकोप अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से सितम्बर माह के दुसरे सप्ताह में ज्यादा होने की संभावना है।


अत: किसान भाई इसको फैलानेवाले कीट सफेद मक्खी का निगरानी कर नियत्रण करेगे तो नुकसान कम हो सकता है।

Friday, July 17, 2015

Maize will be better option for as kharif crop than Soybean in Bundelkhand Agroclimatic zone of M.P.

In Tikamgarh district of M.P., it has been observed that after onset of monsoon , within a week  the rainfall is below 100mm and due to which farmers waits for a good rainfall week for sowing of Soybean and thus delayed soybean the sowing. Due to late sowing after 10th July, a shift  of the reproductive stage( pod filling ) in second to third week of September ( an almost dry period weeks), which affects the sustainability of Soybean yield.

Hence Maize may be an alternative for Soybean
An analysis was carried out for this district and shown below:

Decade
Tikamgarh
 SYI             Status
Chharatpur
SYI             Status
Datia
SYI             Status
1971-80
-
-
-
-
-
-
1981-90
0.55
S
0.59
S
0.67
S
1991-00
0.64
S
0.58
S
0.68
S
2001-10
0.40
US
0.53
S
0.54
S




Tuesday, July 14, 2015

अच्छी बर्षा का पुनः चक्र 18-20 जुलाई को रहने की संभावना है: बुन्देलखंड़ व दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. में

आनेवाले 3 दिनों के बाद यानि 18 से 20 जुलाई के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। अधिक बारिश होने वल्ले राज्य है  दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. व पंजाब के कुछ भागों में । बुन्देलखंड़ में भी अच्छी बारिश के आसार है 2-3 दिनों के बाद ।

इसको देखते हुए, किसान भाई खरीफ फसलों की बुवाई का काम पुरा करें तथा पूर्व में बोये गयें फसलों से खरपतवार निकालें मेंड़ों की मरमत व सफाई करें। सब्जियों तथा फलबागों में पानी निकासी की व्यवस्था करें।

Saturday, July 11, 2015

Scanty and scattered rain in coming 4days ( 14-17)– in Bundelkhand zone of M.P.

The more active monsoon phase will be over by 12-13th July in Bundelkhand zone of M.P. .
Scantly and scattered rainfall will be possible in limited area. Farmers are advised to complete the sowing of kharif crops up to 15th July.
There may be at least two period of scanty rain in Bundelkahnd zone of M.P. 14-17 and 22- 28 July. Last change for sowing of kharif crops may be around 18-23 July.

Rainfall in August will be normal and may be well distributed in Central India.

Tuesday, July 7, 2015

आनेवाला है भारी बारिश – करे मरमत मेडों की

M.P. के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 2-3 दिनों बाद भारी बारिश की संभावना है। 10 से 12 जुलाई के बीच 40-90 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट व बादल छाये रहने से मौसम सुहाना रहेगा। किसान भाई इसका लाभ खरिफ फलों के बोनी से लेकर जल सरक्षण में कर सकेगे । यह भविष्यवाणी 70% से ज्यादा सही साबित होगी।


पंड़ित जी लोगों की 1 से 3 जुलाई के बीच अच्छी बारिश तथा तमाम weather forecast  agencies की भविष्यवाणीयं भी गलत रही हैं । अब देखे इस बार की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है।

Wednesday, July 1, 2015

किसान न करे बुवाई 5 जुलाई तक –मानसून भंग जैसी स्थिति


किसानों को लगातार बारिश होने की संभावना दी जा रही है ,परंतु बुवाई हेतु बारिश नहीं होने से किसानों के लिए खरीफ फसलों के लिए इंतजार का समय़ बढ़ रहा है । मानसून भंग की स्थिति बनी हुई है। बुन्देलखण्ड के  किसान अब पंड़ित जी की दी जा रही जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन के बुवाई कर रहे है।


वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसान अभी 5 जुलाई तक न करें बुवाई । सोयाबीन,  उर्ढ़, मुंग , मक्का व ज्वार की बुवाई के लिए अभी भी समय है। 

इस वर्ष में मानसून आगमन ( 22-23 जुन )के तुरन्‍त बाद खण्ड़ रुप में बारिश कम होने यह स्‍थिति उत्‍पन्‍न हो गई है ।
इस बर्ष खरीफ फसलों के बुआई पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। जब यह स्‍थिति 15 दिनों से लगातार  अधिक की होगी, तो कृषि को अत्याधिक प्रभावित करेगी। 

Tuesday, June 30, 2015

मानसून के बारे में रोचक जानकारी एव आम लोगों के अवधारणा

मई और जून में जब सूर्य अपनी तपिश से समस्‍त भारतीय उपमहाद्वीप को प्रभावित करता है तब चारों तरफ पानी के लिए हाहाकार सा मच जाता है। उस समय सारे देश में एक महत्‍वपूर्ण मौसमी घटना (मानसून) का इंतजार किया जाता है। मानसून का अर्थ, देश के लोगों के लिए अलग-अलग होता है, जहां शहरी जनता के लिए इसका तात्‍पर्य जून मास की तेज गर्मी व पेयजल की कमी से मुक्‍ति है वहीं गांवों के अन्‍नोत्‍पादक किसानों हेतु फसलों के लिए जीवनदायनी है।
मानसून :
मानसून नम हवाओं का प्रवाह है, जो वातावरण को 5 या 5 से ज्यादा किलोमीटर तह नम हवाओं से भर देती है। मुख्यत: हवाओं की दिशा वर्ष के 6 माह में उत्‍तर-पूर्व तथा शेष 6 माह में दक्षिणी पश्‍चिमी दिशा में होती है। भारत में मानसून दक्षिण-पश्‍चिम दिशा से आने के कारण इसे दक्षिण-पश्‍चिम मानसून भी कहा जाता है। मानसून आगमन से बर्षा होते रहने के कारण, प्राय: मानसून का मतलब लोग बर्षा से लगाते है, परंतु मानसून के दौरान (100 दिनों) में हमेशा बारिश हो ऎसा नहीं होता है। मानसून तो मात्र नम हवाओं का एक प्रवाह है।
मानसून का स्‍वरूप
            मानसून का स्‍वरूप दो तरह का होता है- (क) सत्‍य मानसून  (ख) छद्‌म मानसून
            हवाओं की दिशा वर्ष के एक भाग से दूसरे भाग में जहां पूर्णतः पलट जाती हो वहीं सत्‍य मानसून होता है और इसका यह स्‍वरूप दक्षिण-पूर्व एशिया में ही पाया जाता है। छद्‌म मानसून उन स्‍थानों में पाया जाता है जहां पर वर्षा कराने वाली हवाओं की  दिशा वर्ष के एक भाग से दूसरे भाग में पूर्णरूपेण नहीं बदलती है। मानसून का ऐसा स्‍वरूप पश्‍चिमी अफ्रीका, पूर्वी अफ्रीका, मेडागास्‍कर, उत्‍तरी आस्‍टे्रेलिया, पूर्वी तथा दक्षिणी पूर्व संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और यूरोप में होता है। दक्षिणी पूर्व एशिया में भी मात्र भारतीय उप-महाद्वीप में ही मानसून का उत्‍कृष्‍ट(सत्य स्वरूप) उदाहरण मिलता है।
भारत में वर्ष में दो प्रकार की मानसून धाराएं बहती हैं। जिससे यहां दो भिन्‍न प्रकार के मानसून पाये जाते हैं।
1-        ग्रीष्‍म या दक्षिणी पश्‍चिमी मानसून
2-        शीत या पूर्वोत्‍तर मानसून।
मानसून की स्‍थिति:
मानसून की स्‍थिति दो प्रकार की होती है:- सक्रिय मानसून व मानसून भंग
सक्रिय मानसून :
मानसून धाराएं जब वेगवती होती हैं तो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्व भाग एवं हिमालय के तराई क्षेत्रों को छोड़कर पूरे देश में पर्याप्‍त वर्षा होती है, इस स्‍थिति को सक्रिय मानसून की स्‍थिति कहते हैं।
मानसून भंग:
मानसून धाराएं जब क्षीण हो जाती हैं तो दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिणी-पूर्वी भाग एवं तराई के क्षेत्रों में वर्षा की मात्रा (मानसून अक्ष के उत्‍तरी दिशा की ओर अग्रसर होने से) बढ़ जाती है तथा देश के शेष भागों में वर्षा कम हो जाती है या रूक सी जाती है। इसी स्‍थिति को मानसून भंग की स्‍थिति कहते हैं। मानसून भंग की अवधि अनिश्‍चित रहती है जो 3 से 21 दिनों की हो सकती है। यह पाया गया है कि अगस्‍त एवं सितम्‍बर माह में मानसून भंग की अवधि जुलाई माह की अपेक्षा अधिक(7 दिनों से लेकर 21 दिनों तह) होती है। जुलाई माह में साधारणतया मानसून भंग की अवधि 2 से 6 दिनों की होती है। जिस वर्ष में मानसून आगमन के तुरन्‍त बाद यह स्‍थिति उत्‍पन्‍न होती है उस बर्ष खरीफ फसलों के बुआई पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। जब यह स्‍थिति 15 दिनों से लगातार से अधिक की होती है, तो कृषि को अत्याधिक प्रभावित करती है।

अन्‍ततः मानसून का आगमन प्रकृति की एक सुखद घटना है जो भिन्‍न-भिन्‍न भागों में गर्मी से परेशान जीव जगत को तापमान में कमी लागकर सुहाना मौसम प्रदान करता है, साथ ही जीवनदायक जल की प्राप्‍ति होती है। किसानों के लिए तो इसका आगमन एक उत्‍सव से कम महत्‍वपूर्ण नहीं है। प्‍यासी धरती की प्‍यास बुझाकर, पूरे देश में नव-जीवन की शक्‍ति प्रदान करने वाले इस मानसून के लिए यह कहना अतिश्‍योक्‍ति नहीं होगी कि मानसून तेरे बिना है, सब सून।

Sunday, June 28, 2015

मौसम पूर्वानुमान कितने प्रकार का होता है?



मौसम पूर्वानुमान कुछ घण्‍टों से लेकर महीना, ऋतु (पुरे फसल मौसम तक) का होता है। मौसम पूर्वानुमान का वर्गीकरण इसकी वैधता अवधि के आधार किया जाता है मुख्‍यतः इसे तीन प्रकार से बांटा गया है।

1 अल्‍पावधि मौसम पूर्वानुमान

2 मध्‍यम अवधि मौसम पूर्वानुमान

3 दीर्घअवधि मौसम पूर्वानुमान



1 अल्‍पावधि मौसम पूर्वानुमान :- इस प्रकार के मौसम पूर्वानुमान कुछ घण्‍टों से लेकर 3 दिनों तक का होता है। इस मौसम पूर्वानुमान में वर्तमान मौसम की स्‍थिति तथा इससे अगले दो से तीन दिनो तक मौसम स्‍थिति का पता चलता है। इस भविष्‍यवाणी में सिनोपिटिक चित्रों तथा कम्‍प्‍यूटर द्वारा मौसम माण्‍डलों का उपयोग किया जाता है; साथ ही साथ उपग्रह से प्राप्‍त तापमान तथा वायुदाब के परिवर्तन तथा वर्षा एवं इसके वितरण की जानकारी की भी सहायता ली जाती है। किसानो को अपने फसल प्रबंध में इस मौसम पूर्वानुमान के द्वारा कृषि कार्य करने में सहायता मिलती है जिसमें मुख्यतः दवाओ की छिड़काव से लेकर सिंचाई तक का प्रबंधन सम्‍मिलित होता है।

2 मध्‍यम अवधि मौसम पूर्वानुमान :- इस मौसम पूर्वानुमान में मौसम माडलों को कम्‍प्‍यूटर के माध्‍यम से अनुरूपित किया जाता है तथा इससे आने वाले 3-10 दिनों तक की मौसम की जानकारियॉ प्राप्‍त होती है। इस मौसम पूर्वानुमान विधि में भौतिक तथा तरल गति विज्ञान के प्रमुख्य नियमो का उपयोगी किया जाता है।

मौसम तत्‍वो की भविष्‍यवाणी जिसमें मौसम तत्‍वों के अंकिये भविष्‍यवाणी पर जोर (emphasis) दिया जाता है इसमें वर्षा की मात्रा एवं समय, तापमान में बदलाव, हवा की गति एवं दिशा आदि मुख्य कारक होते है।

3 दीघावधि मौसम पूर्वानुमान:- इसमें मौसम का पूर्वानुमान 10 दिनों से अधिक से लेकर एक ऋतु तक मौसम पूर्वानुमान हो सकता है। इस पूर्वानुमान के अंतर्गत ही प्रत्येक वर्ष अप्रैल तथा जून में मानसून की भविष्‍यवाणी पूर्वानुमान किया जाता है। इस पूर्वानुमान में सांख्‍यिकीय विधि का प्रयोग किया जाता है।



दीर्घावधि मौसम पूर्वानुमान मे मौसम तत्‍वो मुख्‍यतः वर्षा, तापमान का सामान्‍य से संभावित विचलन ही बताया जाता है भारत मे इस विधि से भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा भारत मे ग्रीष्‍मकालीन मानसून तथा शीतकालीन मानसून की भविष्‍यवाणी की जाती है।

मौसम पूर्वानुमान क्या होता है तथा यह क्यों किया जाता है?

आने वाले मौसम का पहले ही से अनुमान लगाने की विधा को मौसम पूर्वानुमान कहते है। 
हम वर्तमान मौसम के बारे में प्राप्‍त जानकारी (एकत्रित आंकड़ो) तथा भूतकाल मे हुए मौसम 
बदलाव की रूपरेखा से ही भविष्‍य के मौसम की जानकारी ज्ञात करते है। इस प्रक्रिया को ही 
मौसम पूर्वानुमान कहते है। 


मौसम पूर्वानुमान किसान भाईयों को उपयुक्त कृषि कार्यों को करने के लिए अवसर प्रदान करता है
जो काफी लाभदायक रहता है। विभिन्‍न प्रकार के कृषि कार्यो के प्रबंध तथा योजना निर्धारण के 
लिए विभिन्‍न समयावधि का मौसम पूर्वानुमान की आवष्‍यकता होती है; जो कुछ घण्‍टो से लेकर
महीनो तक एक ऋतु तक हो सकता है।

Saturday, June 27, 2015

July rainfall distribution in Bundelkhand Agroclimatic zone of M.P.

The rainfall distribution in July will be not well distributed. There may be chances of two dry spells of a week. The first one will be between 11-16 July and second one (23-30 July). Farmers are advised to complete their sowing before 10th July in this region.
The predicated date of onset of monsoon in BAZ was 22 June and on the same date monsoon has been onset in Bundelkhand region of M.P.
Though the onset of monsoon is on time, but still June rainfall is below 50 per cent from normal in this region. The total normal rainfall during June is 100mm in this region and from 1- 27th June the region has received around 50mm rainfall (50% below normal).


Tuesday, June 23, 2015

बुन्देलखण्ड़ में मानसून पूर्व बर्षा – कम होने का कारण तथा खरीफ फसलों के बुवाई पर प्रभाव्

मानसून पूर्व बर्षा बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र के एक बडे क्षेत्रफल में स्थित वायु के गर्म होकर उपर उढ़ने,  आसपास में कोई मौसमी विक्षोभ के स्थित होने (200- 300 किलो मीटर् के दाय्ररे में)या चक्रवात के समय बने बादलों के समुह के इस क्षेत्र में आने से होता है। पर्ंतु इस क्षेत्र् में मानसून से पह्ले की बर्षा बहुत ही कम मात्रा में होती है ,जिसके कारण , इस क्षेत्र के किसान भाईयों को खरीफ फसलों के बोवनी हेतु मानसून के आगमन के समय के बाद भी यदि पर्याप्त मात्रा मे 70-100 मिली मीटर बारिश न होने पर खरीफ फसलों के बुवाई हेतु इंतजार किसान भाईयों को इंतजार करना पडता है, जिससे बुवाई में अक्सर देर होती है ,जिसका प्रभाव फसल के उत्पादन पर पड़्ता है।

मानसून बारिश में हो रही कमी के अनेक कारण हो सकते है, जैसे वनों के क्षेत्रफल में हो रही कमी, भूमि में नमी का ह्रास, ज्यादा चट्टानी भुभाग का पाया जाना। पर्ंतु एक कारण शायद ऐसा है जिसके तरफ ध्यान कभी हमने दिया नहीं है वह है लगभग समान गुणवाले  बडे क्षेत्रफल का होता अभाव । विकास ने शायद इसमें रुकावट डाल रही हो, जैसे  लगभग समान गुणवाले  बडे क्षेत्रफल का विभाजन हो गया हो हमारे विकास के कारण । वतावरण में हो रही नमी के कमी भी कारण हो सकता है। इसके लिए हमें लगभग समान गुणवाले बडे क्षेत्रफल का विभाजन को रोकना होगा। मिट्टी वाले हिस्से का डामरीकरण हो या वनों की क़टाई या जलाशयों का समतलीकरण ,पर पुनः विचार करना पड़ेगा। 

Friday, June 19, 2015

Monsoon Rain from 22-27 June in Bundelkhand agroclimatic zone of M.P.

The onset of monsoon in Bundelkhand Agro-climatic zone(BACZ)  of M.P. will be on 21-22 June and this zone may be received good amount of rainfall during 22-27 June, 2015. It is expected that 50-90mm of rainfall will be received during 6 days period.

Farmers are advised to do all preparation for kharif crop sowing after this rain spells.
The rainfall during June is normal and may be above normal as predicted.


The rainfall distribution during July in BACZ will be not  well distributed and hence farmers will keep watch on the weather forecast. The rainfall during July in BACZ will be around 175-200mm but not well distributed frequent dry periods may be observed.

Thursday, June 18, 2015

New shade tolerant cultivar of Soybean -JS 20-29

JNKVV has developed a new soybean cultivar JS-20-29, which is shade tolerant. Framers may grow this cultivar in their orchard area also to get an extar income.
This cultivar may be sown in low productive soil also. This cultivar duration is 101 days. Plant row to row distance 40-45 cm. Higher yield may be acieved through sowing of this
new cultivar than the other cultivars of soybean during  kharif as per JNKVV breeders. 
This cultivar is resistance for major insect and diseases of this region.

 

Wednesday, June 17, 2015

Monsoon in M.P. India

Monsoon has already hit the Madhya Pradesh , but still Bundelkhand Agroclimatic zone is waiting for monsoon rain.
The monsoon rain will started after or on 22nd June in Bundelkhand ACZ. Framers are advised to be ready for sowing of kharif crops.
Temperature will going down by 4-5 degree Celsius and  humidity may above 70 percent in come 48 hours.
Monsoon will onset on 22 June In Bundelkhand zone of M.P.

Tuesday, June 9, 2015

Monsoon onset in Bundelkhand region of Central India

Wait for monsoon onset in Bundelkhand region may be after 21st June,2015.But enjoy the pre-monsoon rain spells after 4-5 days(after 13 June). Temperature will be dropped by 3-4 degree cel. after 15th June. Increase in air humidity will be started after 12 the night.

 June rainfall will be normal in this region.

Take this opportunity for sowing of kharif crops.


Sunday, June 7, 2015

Light -medium rainfall during 15-21 June, 2015 in Bundelkhand region of M.P.

In the first spell of rainfall bundelkhand will receive light to moderate rainfall( 7-20mm/day with three- four rainy days), which may be used for field preparation for kharif oilseed-pulses sowing in this region.

Farmers are advised to collect the seed of oilseed-pulses other inputs for crops sowing.

Be careful and take advantage for weather forecast before soybean sowing in this region. Wait for second spell of rainfall, which may be between 23-27 June, 2015. Till wait and prepare the field for sowing.

Saturday, June 6, 2015

Temperature and rainfall during NAVTAPA period at Tikamgarh India


The temperature and rainfall recorded at Tikamgarh India during NAVTAPA period. Do you think this is anyway related to monsoon rainfall during June-September at Tikamgarh, India.

Date
Max. Temp.(°C)
Min. Temp(°C)
Rainfall(mm)
27-05-15
44.9
34.4
0.0
28-05-15
44.0
21.0
0.0
29-05-15
44.5
27.0
0.0
30-05-15
44.0
24.0
0.0
31-05-15
43.2
24.6
0.0
01-06-15
44.0
24.5
0.0
02-06-15
44.1
24.0
0.8
03-06-15
40.0
22.5
8.8
04-06-15
40.0
24.0
0.0
05-06-15
39.0
23.0
0.0
06-06-15
41.1
24.5
0.0

Thursday, June 4, 2015

Old belief - Rain during 25 May-2 June ( extreme hot days) is affecting monsoon rain

In central parts of India people belief that if there are thunderstorm activity or any rainfall event during hottest period of this summer period ( 25th May to 2 June) will affect monsoon rains. This year there is thunderstorm activity (started from 31 May/1 June). The view of old people is that the monsoon rain will be poor during 2015 (June-Sept).

This year IMD and other meteorological agency also forecasted rainfall below normal in central India. But, how rainfall distribution will be during 20 June to 10 July is very important for farming community of this region (Bundelkhand region of India).


There may be at least 7 -10 day break in monsoon rain ( almost dry period  27 June – 7 July). Hence farmers are advised to harvest the first two spells of monsoon rainfall for their sowing and field preparation, they does not wait much for that.

Sunday, May 31, 2015

प्राकृतिक आपदा- सूखा

सूखा

मुख्‍य मानसून के होने अथवा अपर्याप्‍त होने की स्थिति को 'सूखा' पड़ना कहा जाता है। अपर्याप्‍त सिंचाई के कारण यह फसल के होने, पेय जल की कमी और ग्रामीण तथा शहरी समुदाय के लिए अकारण कष्‍ट में परिणामित होता है। भारत सरकार द्वारा सूखे की घोषणा करने का कोई प्रावधान नहीं है। राज्‍य सरकारों द्वारा प्रत्‍येक राज्‍य अथवा राज्‍य के किसी एक भाग के लिए सूखा घोषित किया जाता है। भारत में सूखे को नियंत्रित करने और स्थिति को संभालने के लिए किए जाने वाले मुख्‍य उपाय निम्‍नानुसार हैं:

  • निगरानी और शीघ्र चेतावनी: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग सूखा संबंधी निगरानी और का कार्य करता है। कृषि विभाग ऐसी आपातकालीन योजनाएं तैयार करता है जो किसानों को सूखा जैसी स्थिति उत्पन् होने की स्थिति में उनकी फसलों को बचाने में सहायता करती हैं। 
  • सूखे की घोषणा: राज् मंडल अथवा तहसील के स्तर पर वर्षा की निगरानी करते हैं और दूरस् संवेदी अभिकरणों से सूचना एकत्र करते हैं। यदि सूचना से यह प्रमाणित होता है कि सूखा पड़ा है तो राज् सरकार सूखे की स्थिति की घोषणा कर सकती है। फिर केन्द्र सरकार सूखे से प्रभावित लोगों को राहत देने करने के लिए वित्तीय और संस्थागत प्रक्रियाओं को सहायता प्रदान करती है।
  • सूखे के प्रभावों की निगरानी और प्रबंधन: केन्द्र सरकार वित्त आयोग द्वारा तैयार किए गए सहायता मानदण्डों के अनुसार वित्तीय सहायता प्रदान करता है। राज्यों को सहायता आपदा राहत कोष के रूप में दी जाती है, जो राज्यों को दो किश्तों में निर्मुक् की जाती है, एक मई में और दूसरी अक्तूबर में।