Wednesday, July 1, 2015

किसान न करे बुवाई 5 जुलाई तक –मानसून भंग जैसी स्थिति


किसानों को लगातार बारिश होने की संभावना दी जा रही है ,परंतु बुवाई हेतु बारिश नहीं होने से किसानों के लिए खरीफ फसलों के लिए इंतजार का समय़ बढ़ रहा है । मानसून भंग की स्थिति बनी हुई है। बुन्देलखण्ड के  किसान अब पंड़ित जी की दी जा रही जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन के बुवाई कर रहे है।


वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसान अभी 5 जुलाई तक न करें बुवाई । सोयाबीन,  उर्ढ़, मुंग , मक्का व ज्वार की बुवाई के लिए अभी भी समय है। 

इस वर्ष में मानसून आगमन ( 22-23 जुन )के तुरन्‍त बाद खण्ड़ रुप में बारिश कम होने यह स्‍थिति उत्‍पन्‍न हो गई है ।
इस बर्ष खरीफ फसलों के बुआई पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। जब यह स्‍थिति 15 दिनों से लगातार  अधिक की होगी, तो कृषि को अत्याधिक प्रभावित करेगी। 

No comments:

Post a Comment