Wednesday, July 22, 2015

इस खरीफ में हो सकता है उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप

बुन्देखण्ड़ में इस खरीफ(2015) में बोये गये उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप
हो सकता है। वातावरण में ज्यादा तापमान व नमी हो सकता है इसका एक कारण। आनेबाले माह में 
अगस्त मे भी यदि वातावरण में तापमान व नमी ज्याद रही तो इसका प्रभाव व्यापक स्तर पर हो सकता है। इसका प्रकोप अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से सितम्बर माह के दुसरे सप्ताह में ज्यादा होने की संभावना है।


अत: किसान भाई इसको फैलानेवाले कीट सफेद मक्खी का निगरानी कर नियत्रण करेगे तो नुकसान कम हो सकता है।

No comments:

Post a Comment