M.P. के बुन्देलखण्ड क्षेत्र
में 2-3 दिनों बाद भारी बारिश की संभावना है। 10 से 12 जुलाई के बीच 40-90 मिली
मीटर तक बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट व बादल छाये रहने से मौसम सुहाना
रहेगा। किसान भाई इसका लाभ खरिफ फलों के बोनी से लेकर जल सरक्षण में कर सकेगे । यह
भविष्यवाणी 70% से ज्यादा सही साबित होगी।
पंड़ित जी लोगों की 1
से 3 जुलाई के बीच अच्छी बारिश तथा तमाम weather forecast agencies की भविष्यवाणीयं भी गलत रही हैं । अब देखे इस
बार की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है।
No comments:
Post a Comment