आने वाले मौसम का पहले ही से अनुमान लगाने की विधा
को मौसम पूर्वानुमान कहते है।
हम वर्तमान मौसम के बारे में प्राप्त जानकारी (एकत्रित
आंकड़ो) तथा भूतकाल मे हुए मौसम
बदलाव की रूपरेखा से ही भविष्य के मौसम की जानकारी
ज्ञात करते है। इस प्रक्रिया को ही
मौसम पूर्वानुमान कहते है।
मौसम पूर्वानुमान किसान भाईयों को उपयुक्त कृषि
कार्यों को करने
के लिए अवसर प्रदान करता है
जो काफी लाभदायक रहता है। विभिन्न प्रकार के कृषि कार्यो
के प्रबंध तथा योजना निर्धारण के
लिए विभिन्न समयावधि का मौसम पूर्वानुमान की आवष्यकता
होती है; जो कुछ घण्टो से लेकर
महीनो तक एक ऋतु तक हो सकता है।

No comments:
Post a Comment