Tuesday, July 14, 2015

अच्छी बर्षा का पुनः चक्र 18-20 जुलाई को रहने की संभावना है: बुन्देलखंड़ व दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. में

आनेवाले 3 दिनों के बाद यानि 18 से 20 जुलाई के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। अधिक बारिश होने वल्ले राज्य है  दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. व पंजाब के कुछ भागों में । बुन्देलखंड़ में भी अच्छी बारिश के आसार है 2-3 दिनों के बाद ।

इसको देखते हुए, किसान भाई खरीफ फसलों की बुवाई का काम पुरा करें तथा पूर्व में बोये गयें फसलों से खरपतवार निकालें मेंड़ों की मरमत व सफाई करें। सब्जियों तथा फलबागों में पानी निकासी की व्यवस्था करें।

No comments:

Post a Comment