Wednesday, July 29, 2015

Heavy rainfall may be control the spreading of MYMV in Bundelkhand region

There are incidence of Yellow Mosaic Virus in Black gram in many parts of the region. The high temperature (above normal) and humidity will helpful for its spreading/multiplication on new plant leaf/area/plant.

But there is possibility of heavy rain during first week of August in Bundelkahnd ,which will check its  spreading/multiplication on new plant leaf/area/plant.

Weather based MYMV forewarning model
When minimum temperature  is above normal and white fly population is around 15 or more/plant and weekly rainfall is 50mm/week or below during 34-37th SMW  , than YMV outbreak is possible.
Henace, control white fly and its multiplication.

Wednesday, July 22, 2015

इस खरीफ में हो सकता है उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप

बुन्देखण्ड़ में इस खरीफ(2015) में बोये गये उर्द, मुंग में ज्यादा पीला मोजेक का प्रकोप
हो सकता है। वातावरण में ज्यादा तापमान व नमी हो सकता है इसका एक कारण। आनेबाले माह में 
अगस्त मे भी यदि वातावरण में तापमान व नमी ज्याद रही तो इसका प्रभाव व्यापक स्तर पर हो सकता है। इसका प्रकोप अगस्त माह के तीसरे सप्ताह से सितम्बर माह के दुसरे सप्ताह में ज्यादा होने की संभावना है।


अत: किसान भाई इसको फैलानेवाले कीट सफेद मक्खी का निगरानी कर नियत्रण करेगे तो नुकसान कम हो सकता है।

Friday, July 17, 2015

Maize will be better option for as kharif crop than Soybean in Bundelkhand Agroclimatic zone of M.P.

In Tikamgarh district of M.P., it has been observed that after onset of monsoon , within a week  the rainfall is below 100mm and due to which farmers waits for a good rainfall week for sowing of Soybean and thus delayed soybean the sowing. Due to late sowing after 10th July, a shift  of the reproductive stage( pod filling ) in second to third week of September ( an almost dry period weeks), which affects the sustainability of Soybean yield.

Hence Maize may be an alternative for Soybean
An analysis was carried out for this district and shown below:

Decade
Tikamgarh
 SYI             Status
Chharatpur
SYI             Status
Datia
SYI             Status
1971-80
-
-
-
-
-
-
1981-90
0.55
S
0.59
S
0.67
S
1991-00
0.64
S
0.58
S
0.68
S
2001-10
0.40
US
0.53
S
0.54
S




Tuesday, July 14, 2015

अच्छी बर्षा का पुनः चक्र 18-20 जुलाई को रहने की संभावना है: बुन्देलखंड़ व दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. में

आनेवाले 3 दिनों के बाद यानि 18 से 20 जुलाई के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। अधिक बारिश होने वल्ले राज्य है  दिल्ली, U.P.,Bihar, H.P. व पंजाब के कुछ भागों में । बुन्देलखंड़ में भी अच्छी बारिश के आसार है 2-3 दिनों के बाद ।

इसको देखते हुए, किसान भाई खरीफ फसलों की बुवाई का काम पुरा करें तथा पूर्व में बोये गयें फसलों से खरपतवार निकालें मेंड़ों की मरमत व सफाई करें। सब्जियों तथा फलबागों में पानी निकासी की व्यवस्था करें।

Saturday, July 11, 2015

Scanty and scattered rain in coming 4days ( 14-17)– in Bundelkhand zone of M.P.

The more active monsoon phase will be over by 12-13th July in Bundelkhand zone of M.P. .
Scantly and scattered rainfall will be possible in limited area. Farmers are advised to complete the sowing of kharif crops up to 15th July.
There may be at least two period of scanty rain in Bundelkahnd zone of M.P. 14-17 and 22- 28 July. Last change for sowing of kharif crops may be around 18-23 July.

Rainfall in August will be normal and may be well distributed in Central India.

Tuesday, July 7, 2015

आनेवाला है भारी बारिश – करे मरमत मेडों की

M.P. के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में 2-3 दिनों बाद भारी बारिश की संभावना है। 10 से 12 जुलाई के बीच 40-90 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। तापमान में गिरावट व बादल छाये रहने से मौसम सुहाना रहेगा। किसान भाई इसका लाभ खरिफ फलों के बोनी से लेकर जल सरक्षण में कर सकेगे । यह भविष्यवाणी 70% से ज्यादा सही साबित होगी।


पंड़ित जी लोगों की 1 से 3 जुलाई के बीच अच्छी बारिश तथा तमाम weather forecast  agencies की भविष्यवाणीयं भी गलत रही हैं । अब देखे इस बार की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है।

Wednesday, July 1, 2015

किसान न करे बुवाई 5 जुलाई तक –मानसून भंग जैसी स्थिति


किसानों को लगातार बारिश होने की संभावना दी जा रही है ,परंतु बुवाई हेतु बारिश नहीं होने से किसानों के लिए खरीफ फसलों के लिए इंतजार का समय़ बढ़ रहा है । मानसून भंग की स्थिति बनी हुई है। बुन्देलखण्ड के  किसान अब पंड़ित जी की दी जा रही जानकारी के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सोयाबीन के बुवाई कर रहे है।


वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए किसान अभी 5 जुलाई तक न करें बुवाई । सोयाबीन,  उर्ढ़, मुंग , मक्का व ज्वार की बुवाई के लिए अभी भी समय है। 

इस वर्ष में मानसून आगमन ( 22-23 जुन )के तुरन्‍त बाद खण्ड़ रुप में बारिश कम होने यह स्‍थिति उत्‍पन्‍न हो गई है ।
इस बर्ष खरीफ फसलों के बुआई पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। जब यह स्‍थिति 15 दिनों से लगातार  अधिक की होगी, तो कृषि को अत्याधिक प्रभावित करेगी।