Tuesday, May 15, 2018

तड़ित झंडा का बुन्देलखण्ड़ में अधिक होना



 तड़ित झंडा (गरज चमक का आंधी) मुख्यतः गर्मियों में अधिकतर होते हैं । बुन्देलखण्ड़ में इस वर्ष तड़ित झंडा (गरज चमक का आंधी) की घटनायें अन्य वर्षों के अपेक्षा ज्यादा हो रही है तथा अभी गर्मी का मौसम चल ही रहा है। तड़ित झंडा के बनने में दो सबसे बुनियादी स्थितियों के उत्त्पन होना महत्वपुर्ण होता है। ये तत्व है:
नमी
तेजी से बढ़ती गर्म हवा

चूंकि नमी और गर्मी ये दोनो आंधी के लिए महत्वपूर्ण होती है,  खासकर देश के पूर्वी भागों में ( पश्चिम बंगाल, असम, बिहार व उत्तर प्रदेश) जहॉ आर्द्रता गर्मियों में अधिक रहता है। उच्च तापमान, गर्म तापमान के संयोजन के साथ, वायुमंडल में गर्म, नम हवा की भारी मात्रा में बनाता है, जहां यह आसानी से आंधी का निर्माण कर सकता है।


तड़ित झंडा के ज्यादा आना वातावरण में नमी को और बढ़ाता रहता है, शायद इस वर्ष मानसून पूर्व वर्षा ज्यादा हो या  मानसून समय से यहॉ आयेगा और किसनों को फसल बुआई में देरी न होने देगा ।



No comments:

Post a Comment