वैसे तो सभी लोगो को मौसम की जानकारी रहती है , पर्ंतु विशेष समय व स्थान में होने वाले परिवर्तनों की जानकारी यदि मिलती रहे तो इससे किसान सबसे ज्यादा लाभ ले सहते है। और यह काम कठिन नहीं आसान भी है। अपने स्थान के आनेवाले मौसम का ताजा हाल आप यहां देख सकते है।
अभी जो आप 2 दिनों से भारत के कई हिस्सों हो रही बारिश का समाचार टी.वी. व समाचार पत्रों में सुन व पढ़ पा रहे है यही जानकारी पब्लिक डोमेन में 4-5 दिनॉ6 पहले से उपलब्ध थी। यदि हमारे किसान भाई इसे जान पाते तो अनावश्यक सिंचाई में कर रहे खर्च से बच सकते थे।
अब कब होगा पुनः ऎसा मौसम जिसका किसान भाई लोग लाभ ले सकेगे तो खोजते रहीये ऎसी जानकारी ,इसमें है समझदारी
Good Efforts Sir! Hope u will continue
ReplyDelete- Rahul
useful, advantageous, or beneficial in effect
ReplyDeleteसही दिशा ............... सराहनीय ........
ReplyDelete