Tuesday, September 8, 2015

Rainfall and rabi sowing in Bundelkhand Region

Rainfall will be expected between 25th September to 10 October,2015. Framers may be benefited and take their crop sowing in time.

Please watch the cloud and next weather forecast for exact date. 

Sunday, September 6, 2015

मध्य भारत में हो सकता है जल्दी ठंड़ का आगमन

इस बर्ष अगस्त माह में तापमान ज्यादा रहने से कास में फुल लगभग 1 सप्ताह से भी पहले आ गए । अगस्त के अंतिम सप्ताह में ही कास में फुल आने से शायद जल्दी जाड़े की शुरुवात हो सकती है। लेकिन जाड़े की जल्द शुरुवात का मतलब है रात के तापमान में जल्द गिरावट की शुरुवात हो सकती है।
किसानों के लिए जल्द जाड़े की शुरुवात के लाभ तभी हो सकते है जब सितम्बर के अंतिम या अक्टुबर के शुरुवात में बारिश हो जाय ।

क़रते रहे जल्द रात के तापमान में गिरावट का इंतजार क्योकि तुलसिदास भी कह गये है कि  फूले कास शरद रितु आई